पत्नी से विवाद में युवक ने फांसी लगा आत्महत्या की young man committed suicide by hanging

फ़ाइल फोटो
आदित्यपुर:  बीते बुधवार की रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर बस्ती के ए रोड निवासी 27 वर्षीय विशाल बासा नामक युवक ने घर में पाइप की खूंटी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रात्रि करीब 9 बजे की बताई गई है. परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि युवक और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. दो-तीन दिन पूर्व उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि मृतक औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसबी कंपनी में सीएनसी ऑपरेटर का काम करता था.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad