कांड्रा स्थित अमलगम कंपनी के मजदूर सपरिवार अपने घर मे बेहोशी अवस्था मे मिले, अस्पताल में कराया गया भर्ती Workers of Amalgam Company located in Kandra found unconscious at home with family, admitted to hospital



गम्हरिया: कांड्रा स्थित अमलगम कंपनी के मजदूर रमेश हांसदा (45), उनकी पत्नी माधुरी हांसदा (40), बड़ी पुत्री प्रतिमा (14) और छोटी पुत्री प्रिया (9) को पुलिस से उसके ही घर से शनिवार की सुबह बेहोशी की अवस्था में बरामद कर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सको ने रमेश हांसदा एवं उनकी छोटी बेटी प्रिया की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया है. उसकी पत्नी माधुरी और बड़ी पुत्री प्रतिमा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के संबंध में बताया गया है कि मजदूर रमेश हांसदा कांड्रा ओवरब्रिज के समीप राजू महतो के मकान में किराए पर रहता था. बीते शुक्रवार की रात परिवार के अभी सदस्य खाना खाकर घर में सो गया था. शनिवार की सुबह काफी देर तक जब उसके घर का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक द्वारा उसे जगाने का प्रयास किया गया. किन्तु, अंदर से किसी प्रकार का जवाब नहीं पाने पर उन्होंने इसकी सूचना कांड्रा पुलिस को दी. सूचना पाक मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घर के एस्बेस्टस को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. तत्पश्चात उन्होंने रमेश व परिवार के अन्य सदस्यों को बेहोश अवस्था में पड़ा देखा. उसके बाद रेस्क्यू करते हुए आनन फानन में सभी को सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने रमेश हांसदा और उसकी छोटी पुत्री प्रिया की स्थिति नाजुक देखते हुए दोनों को जमशेदपुर रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने सभी के बेहोश होने के पीछे जहर खाने की आशंका व्यक्त किया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad