टीएसएलपीएल के सीएसआर विभाग की ओर से मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित Voter awareness camp organized by CSR department of TSLPL

गम्हरिया: टीएसएलपीएल के सीएसआर विभाग की ओर से छोटा गम्हरिया स्थित बहुउद्देश्यीय सामुदायिक केंद्र में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित सरायकेला बीडीओ सह सहायक निर्वाचन अधिकारी मृत्युंजय कुमार ने गम्हरिया स्थित वाणी विद्या मंदिर, एसएस प्लस टू उवि और विद्या भारती उवि के 81 भावी मतदाता सहित शिक्षकों को युवाओं के अधिकार और नागरिकता से सम्बन्धित विषयों से अवगत कराया. इस दौरान ऑडियो विजुवल के साथ मतदान के महत्व को भी समझाया गया। इस मौके पर उपस्थित छोटा गम्हरिया पंचायत की मुखिया निरोला सरदार ने कहा कि मतदाता स्वस्थ प्रजातंत्र के प्राण वाहक होते हैं. मतदान में जितने अधिक मतदाताओं की भागीदारी होगी, प्रजातांत्रिक व्यवस्था की नींव उतनी ही मजबूत होगी. इस मौके पर टीएसएलपीएल के सीएसआर प्रमुख एसएन नंदा समेत कई कर्मचारी मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad