कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दिवंगत नेता सीके मिश्रा को दी गई श्रद्धांजलि Tribute paid to late leader CK Mishra under the leadership of Congress Executive District President


आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार द्वारा कांग्रेस के वयोवृद्ध दिवंगत नेता सीके मिश्रा के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा और पुष्प अर्पित कर उन्हें। श्रद्धांजलि दी. उनका अंतिम संस्कार दरभंगा स्थित गांव में संपन्न होगा. इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे, जिला महासचिव रमाशंकर पांडे, गंभीर सिंह, रामवृक्ष गुप्ता, कुणाल राय, सिद्धेश्वर उपाध्याय, मुकेश श्रीवास्तव, प्रकाश मंडल आदि भी उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में इन नेताओं द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता वास्को बेसरा के गम्हरिया स्थित आवास पर जाकर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनके दिवंगत पुत्र की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना अर्पित करते हुए संवेदना प्रकट किया. श्री कुमार ने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में कांग्रेस परिवार बास्को बेसरा एवं उनके परिवारजनों के साथ खड़ी है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad