पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर जरूरतमंदों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित Text material distributed among the needy on the birth anniversary of Rajiv Gandhi



जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह के नेतृत्व में काशीडीह लाइन नंबर एक में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती  के अवसर पर जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रिंस सिंह, बतौर विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू मौजूद थे. इस दौरान सर्वप्रथम स्व0 राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वित्त प्रदेश सचिव प्रिंस सिंह के हाथों किया गया. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुशील तिवारी, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष नीरज साहू, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह, जुलाई विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत मिश्रा, पूर्वी विधानसभा उपाध्यक्ष गौतम साहू, कुलदीप सिंह, अवतार सिंह, नवनीत मिश्रा, अभिजीत बोस, ऋषभ श्रीवास्तव, अजीत बिहार  समेत अन्य युवा कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad