सरायकेला : प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के सशक्तिकरण को लेकर प्रखंड साधन सेवी एवं संकुल साधनसेवियो के दो दिवसीय अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण का गुरुवार को शुभारंभ किया गया. इस मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी एपीओ सुभाष हेंब्रम की देखरेख में मास्टर ट्रेनर सीआरपी बसंत कुमार महतो द्वारा विद्यालय आकलन, विद्यालय विकास योजना एवं जिज्ञासा चैट बॉक्स के संबंध में उन्हें विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इस मौके पर शाहिद कंप्यूटर प्रोग्रामर अमित विश्वकर्मा एवं सॉफ्टवेयर ट्रेनर दुर्गा कुमारी सोनी द्वारा ई-विद्यावाहिनी के संबंध में ऑनलाइन एसएमसी प्रशिक्षण अपडेट करने के बावत जानकारी दी गई. इस दौरान एडीपीओ प्रकाश कुमार द्वारा नई शिक्षा नीति के संबंध में उपस्थित बीआरपी-सीआरपी को बताया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरायकेला अनुमंडल के सभीबीआरपी-सीआरपी मौजूद शामिल हुए.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान