आदित्यपुर : जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला-खरसावां के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर का जन्मदिन आदित्यपुर स्थित स्वर्णरेखा गेस्ट हाउस में उपस्थित कांग्रेसजनों के बीच केक काटकर मनाया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजेश ठाकुर के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना की. इस मौके पर अंबुज कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राजेश ठाकुर का दो वर्ष का कार्यकाल बहुत ही प्रभावकारी एवं सांगठनिक दृष्टिकोण से उद्देश्य पूर्ण रहा है. कहा कि आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी झारखंड में शानदार प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर प्रदेश सचिव सुरेशधारी, नगर अध्यक्ष राहुल यादव, सेवादल के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मुन्ना, वरिष्ठ नेता समरेंद्र नाथ तिवारी, जिला उपाध्यक्ष जमाल अशरफ बब्बन, जिला महासचिव खिरोद सरदार, कोषाध्यक्ष सिद्धेश्वर उपाध्याय, पूर्व नगर अध्यक्ष अवधेश सिंह, रमाशंकर पांडे, महासचिव कुणाल राय, संदीप गोप, अरुण पांडे, रमेश ठाकुर, दीपक यादव, रमेश महतो, राकेश ठाकुर, नितेश सिंह, गणेश सरदार, अभिषेक पांडे, दिलीप महतो, राहुल प्रमाणिक, दीपक झा आदि उपस्थित थे.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान