जमशेदपुर : रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अस्तित्व संस्था की संस्थापिका सह प्रसिद्ध समाजसेवी मीरा तिवारी ने अपने सदस्यों के साथ जमशेदपुर के सोनारी स्थित आर्मी कैंप में देश की रक्षा करने वाले भारतीय सेना के वीर जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया. इस दौरान महिला सदस्यों ने शैन्य शिविर में उपस्थित सभी सैनिक भाइयों और उच्च अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर मीरा तिवारी ने कहा कि जो सैनिक रात दिन हमारे देश की सीमा पर अपने प्राणों की परवाह किए बिना देश के दुश्मनों से हमारी रक्षा करते है और भारतीय त्योहारों में प्रमुख रक्षाबंधन के दिन भी अपने परिवार से दूर होते हैं, ऐसे में हम बहनें उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा की कामना करते है. इस दौरान सैनिक भाइयों ने भी वहां मौजूद बहनों को उपहार प्रदान कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया. इस मौके पर संस्था की सदस्य ऊषा सिंह, रानी कालुंडिया, बैजयंती बारी, सुमित्रा पांडा, अनिता देवी, रीमा जायसवाल आदि शामिल थी.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान