सरायकेला: आम आदमी पार्टी की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरायकेला के जनबनी पंचायत अंतर्गत झलक ग्राम में पार्टी के वरिष्ठ नेता सह कोल्हान प्रभारी मनीष डेनियल और विधानसभा अध्यक्षा सावित्री मार्डी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस मौके पर समारोह जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज़ आलम, प्रखंड प्रभारी संदीप तापे, सुभाष तांतुबाई, सतीश तापे, तेजस्वी समेत काफी संख्या में महिला नेत्री मौजूद थे. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामवासी व स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया और राष्ट्रगान की प्रस्तुति की. गाया। इस मौके पर अपने संबोधन में करते हुए मनीष डेनियल ने ग्रामीणों व बच्चों को स्वतंत्रता दिवस और लोकतांत्रिक मूल्यों के बावत बताते हुए एक सजग व न्यायप्रिय नागरिक बनने की प्रेरणा दी.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान