धालभूमगढ़ एसडीओ ने गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी का लिया जायजा SDO reviewed the preparation of programs at Gopal Maidan



जमशेदपुर:  जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इसी क्रम में बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले तैयारियों का धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिंह ने जायजा लेते हुए इसकी समीक्षा की. बताया गया है कि इस वर्ष राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा गोपाल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. इस दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान एसडीओ ने एनसीसी कैडेट एस्कॉर्ट एंड गाइड के कैडेट तथा जिला पुलिस के महिला व पुरुष जवान द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर किए जाने वाले परेड का भी निरीक्षण कर जायजा लिया.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad