बनता नगर में नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र ने किया लोहे की जाली सहित वृक्षारोपण Purendra planted trees with iron mesh in Banta Nagar



आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं पूर्व वार्ड पार्षद संदीप साहू द्वारा नप क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-26 के बनतानगर और वार्ड- 34 में विभिन्न स्थानों पर लोहे की जाली सहित वृक्षारोपण किया गया. इस दौरान आम, अमरूद, बेल, कुसुम, जामुन आदि के पौधे लगाए गए. इस मौके पर वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पूरेंद्र नारायण ने कहा कि अगर पुण्य कमाना हो तो धर्मशाला बनाओ। अगर सात धर्मशाला के बराबर पुण्य कमाना हो तो एक तालाब बनवाओ, अगर सात तालाब के बराबर पुण्य कमाना हो तो एक कुआं खुदवाओ और सात9 कुआं के बराबर एक पुण्य कमाना हो तो एक पेड़ लगाओ. उन्होंने कहा कि इस बरसात में आदित्यपुर नगर क्षेत्र अंतर्गत जन सहयोग से लोहे की जाली सहित 200 वृक्ष लगाए जाएंगे. कार्यक्रम में पूर्व पार्षद संदीप साहु, अधिवक्ता संजय कुमार, शनि कुमार, चंदन शर्मा, राजेश गुप्ता, अमित, अनिल, मनसा कालिन्दी, कृष्णा, बिरसा समेत कई बस्तीवासी शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad