पुरेन्द्र ने किया शहीद सैनिकों की वीर नारियों को सम्मानित Purendra honored the brave women of martyred soldiers



आदित्यपुर: 77वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सोमवार को आदित्यपुर नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सैनिक परिवारों के घर जाकर वीर नारियों को शॉल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता सौंप कर सम्मानित किया. ज्ञातव्य है कि आदित्यपुर- 2, रोड नंबर- 9 निवासी शहीद सैनिक मनोज कुमार, विगत 9 दिसंबर'2013 को सर्च ऑपरेशन के दौरान जम्मू के बसौली में आतंकवादियों से युद्ध करते हुए शहीद हो गए थे. वहीं, आदित्यपुर- एक के रोड नंबर-13 निवासी शहीद सैनिक संजय कुमार (बिहार रेजीमेंट) विगत 27 सितंबर'2001 को ऑपरेशन ऑर्किड के दौरान नाव दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से वीरगति को प्राप्त हो गए थे. भारत मां के सच्चे सपूत और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सैनिक परिवारों के घर पहुंच कर वीर नारी संगीता कुमारी एवं सीमा देवी से नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने मिलकर कहा कि आप वीर नारियों पर आदित्यपुर सहित पूरे देश को गर्व है. इस दौरान कुमार विपिन बिहारी प्रसाद और अवधेश कुमार भी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad