सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना अंतर्गत सुदूरवर्ती गिलुआ गांव के टेंडर टोला से सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने हत्यारा बुधराम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी (टांगी) भी बरामद कर लिया है. उक्त घटना के बावत बताया गया है कि बीते मंगलवार को बुधराम मुंडा उर्फ सोबरन का पुत्र चमरू मुंडा (13) अपने छोटे भाई और बहन के साथ मोबाइल पर वीडियो देख रहा था. इसी दौरान मानसिक रूप से विक्षिप्त गुरवा मुंडा उसके घर आया और बिना किसी को कुछ कहे बुधराम मुंडा के पुत्र चमरू मुंडा को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया. हत्या करने के बाद वह जोर जोर से चिल्ला कर बोलने लगा कि सोबरन के बेटा को तो मार दिए, अब उसके बाप को भी मार देंगे. यह कहते हुए बुधराम मुंडा को भी जान मारने की नीयत से पीछा किया तो वह किसी प्रकार जान बचाकर भाग निकला. बाद में घर आने पर उसने देखा कि उसका पुत्र चमरू मुंडा को उसने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरवा मुंडा किसी और ग्रामीण को जान माल का नुकसान ना पहुंचाए, इसलिए उसे उसके घर वाले और ग्रामीण मिलकर बांधकर घर के पीछे रख दिया गया था. तब बुधराम मुंडा आवेश में आकर गुरवा के घर गया और उसके पास ही रखे कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह अपने घर के आसपास ही छिपकर रह रहा था. उक्त कांड के उद्भेदन के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार, एक छापेमारी दल का गठन किया गया. तत्पश्चात, उसके छिपने के ठिकानों पर छापेमारी कर बुधराम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर दोनों हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया गया. उक्त टीम में पुअनि चंदन कुमार, सन्नी टोप्पो, हरीश चंद्र तिरवार, सअनि शिव दयाल सिंह, विनोद मांझी समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान