Breaking News

जिले के फोटोग्राफरों ने धूमधाम से मनाया विश्व फोटोग्राफर दिवस Photographers of the district celebrated World Photographer's Day with pomp

जिले के फोटोग्राफरों ने धूमधाम से मनाया विश्व फोटोग्राफर दिवस Photographers of the district celebrated World Photographer's Day 



गम्हरिया : जिले के फोटोग्राफरों द्वारा गम्हरिया में विश्व फोटोग्राफर दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रोमियो क्रिश्चियन दास, दीदार सिंह भोगल, मुकेश प्रसाद एवं बाबूलाल प्रसाद द्वारा कैमरा को माला पहना कर और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. तत्पश्चात केक काटकर उपस्थित फोटोग्राफरों के बीच वितरण किया गया. इस मौके पर रोमियो क्रिस्टो दास ने सभी फोटोग्राफरों को वेडिंग फोटोग्राफी में लाइटिंग पोजिंग की जानकारी दी जबकि दीदार सिंह भोगल ने वीडियो कैमरा सेटिंग की जानकारी दी. इस मौके पर में सुमंत शर्मा, मनोज गोराई, अखिल, प्रकाश, हर्ष, लकी, अभिषेक, रोहित, गोपाल, सूरज, अनिल, रामू, सुमित, राजू, प्रकाश समेत कई फोटोग्राफर उपस्थित थे.

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close