Breaking News

अर्का जैन विश्वविद्यालय में 'तनाव प्रबंधन और आत्महत्या निवारण' पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित One day workshop on 'Stress Management and Suicide Prevention' organized at Arka Jain University



आदित्यपुर : आत्महत्या निवारण संस्था 'जीवन' की ओर से गम्हरिया स्थित अर्का जैन विश्वविद्यालय में 'तनाव प्रबंधन और आत्महत्या निवारण' विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. बताया गया है कि छात्रो के बीच मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस मौके पर संस्था के उपनिदेशक गुरप्रीत कौर भाटिया ने छात्र-छात्राओं को तनाव के कारकों और अवसाद के कारण, व्यक्ति में शारीरिक और व्यवहारिक परिवर्तनों को पहचानने के बावत जानकारी दी.  उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों में हो रहे शारीरिक और मानसिक बदलावों के प्रति सचेत रहने से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है. इस मौके पर उपस्थित मनोवैज्ञानिक सलाहकार प्रीति सैनी ने विभिन्न स्थितियों में लोगों की भावनाओं और प्रतिक्रियाओं का मूल्यांकन करने के लिये तनाव, चिंता और अवसाद को सारणीबद्ध करने को कहा. कार्यशाला में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुई.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close