गम्हरिया : विश्व मानवतावादी दिवबस पर टाटा स्टील लॉग प्रोडक्ट्स के सीएसआर विभाग की ओर से गम्हरिया के झुरकुली गांव के पिछड़े वर्ग के कुल 38 बच्चों को उनके माता-पिता के साथ टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क का भ्रमण कराया गया. इस दौरान बच्चों को चिड़ियाघर, संग्राहलय आदि का भी दौरा कराया गया. बताया गया है कि टीएसएलपीएल प्रबंधन ने पिछड़े वर्गों के लक्षित छात्रों के लिए शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया है. इसी आशय के साथ विश्व मानवता दिवस पर गांव के बच्चों को विभिन्न जानवरों की प्रजातियों, उनके आवासों और वन्यजीव संरक्षण के महत्व के बारे में जानने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क का भ्रमण कराया गया था. कंपनी का मानना है कि इस तरह की शैक्षिक सैर-सपाटे से न केवल उनका ज्ञान बढ़ता है, बल्कि प्रकृति के प्रति आश्चर्य और जिज्ञासा की भावना भी बढ़ती है. इस दौरान
बच्चों ने पार्क में हिरण, भालू, बंदर, पक्षी, बाघ, शेर आदि को देखा। संग्रहालय प्रभारी प्रभात ने बच्चों को हर चीज के बारे में विस्तार से बताया और जिज्ञासु बच्चों के प्रत्येक प्रश्नों का उत्तर बहुत सरल शब्दों में देकर उन्हें समझाया. उक्त भ्रमण में शामिल न्यू झुरकुली स्कूल की प्रधानाध्यापिका गौरी रानी महतो ने कम्पनी के आयोजन की सराहना और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों ने पहली बार चिड़ियाघर का दौरा किया है और संग्रहालय में मृत जानवरों, सरीसृपों को इतने करीब से देखा। इस अनूठे व्यवहारिक ज्ञान से उन्हें प्रकृति और पर्यावरण के बारे में समझने का अवसर मिला. कंपनी द्वारा सबों के लिए बस, भोजन के पैकेट, शीतल पेय, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई थी.