स्थानीय युवाओं ने अवैध बालू लदा तीन हाइवा पकड़ कर पुलिस को सौंपा Local youths handed over illegal sand laden three highways to the police


गम्हरिया : टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया के पिंड्राबेड़ा के पास अवैध बालू लदे तीन हाइवा को स्थानीय युवाओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध मे पूर्व पंसस राम हांसदा ने बताया कि शनिवार शाम करीब चार बजे कांड्रा थाना की ओर से बालू लदे तीन हाइवा को आते देखा गया. बालू उठाव पर रोक होने के बावजूद बालू आते देख युवाओं ने उसका पीछा कर तीनों हाइवा को पिंड्राबेड़ा के पास पकड़ लिया. इसके बाद इसकी जानकारी कांड्रा थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. लेकिन युवा नहीं माने. करीब तीन घंटे बाद भी पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने से युवा भड़क उठे और इसकी सूचना यातायात पुलिस की दी. सूचना पाकर पहुंची यातायात पुलिस तीनों वाहनों को जब्त कर कांड्रा थाना ले गई. पुलिस ने बताया कि वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हांसदा ने कहा कि अवैध बालू उठाव के खिलाफ शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल डीआइजी से मिलेगा. इस दौरान कालाचंद बेसरा, पप्पू बेसरा, गौरी शंकर टुडू, राजकुमार बास्के, अवधेश टुडू, खेतु टुडू, मोती, इंद्रो हांसदा, करण टुडू आदि युवा मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad