# बैठक में थाना क्षेत्र की विधि व्यवस्था एवं लूट के मामले की समीक्षा की
आदित्यपुर: कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा गुरुवार को आदित्यपुर थाना पहुंच कर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने आदित्यपुर थाना क्षेत्र की विधि व्यवस्था तथा विगत दिनों गम्हरिया स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी दुकान में हुई लाखों की लूट मामले में किए गए कार्यो की समीक्षा किया. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी गंभीरता से जानकारी ली. इस मौके पर डीआईजी ने लूट के मामले के उद्भेदन को लेकर गठित टीम को पड़ोसी जिले से भी मदद लेने को कहा. इससे पूर्व डीआईजी को थाना में मौजुद पुलिस अधिकारियों और पुलिस बलों द्वारा परेड कर सलामी दी गई. गौरतलब है कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना घटी है जो पुलिस अधिकारियों के लिए चुनौती बना हुआ है. कहा गया है कि शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. किन्तु, उस मामले में अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. विदित है कि बीते छह अगस्त को प्रातः11 बजे तीन नकाबपोश अपराधियों द्वारा थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स में पिस्टल दिखाकर करीब 20 लाख के आभूषणों को लूट लिया गया था. लूट के बाद अपराधियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और उसके वीडीआर भी लेकर चले गए थे. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है, लेकिन पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिल पाई है. बैठक के दौरान जिले के एसपी डॉ. विमल कुमार, सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह, चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह समेत सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.
0 Comments