गम्हरिया: खेरवाल सावंता जाहेडगाड़ समिति की ओर से गम्हरिया के उषा मोड़ स्थित सरना उमूल सामुदायिक भवन में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सर्वप्रथम कार्यक्रम में जुटे समिति के सदस्यों और आदिवासी समाज के लोगों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. इस मौके पर समाज के लोगों ने अपनी सभ्यता व संस्कृति बचाने तथा जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने का संकल्प लिया. इस मौके पर देश परगना फ़क़ीर मोहन टुडू, बोड पीड पारगाना नंदलाल टुडू, करजी लस्कर टुडू, जाहेरथान समिति के महासचिव उदय मार्डी, सचिव भोमरा माझी, हेमंत मार्डी, पवन हांसदा, गोरखा हेम्ब्रम, देव मार्डी, गोमहा हांसदा, सपन हांसदा, कोन्दा बेसरा, दिलीप माझी, बबलू मार्डी, राजेश मार्डी समेत काफी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान