Breaking News

ज़िला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया सघन वाहन जांच सह जागरूकता अभियान Intensive vehicle checking campaign launched in the district

वाहन जांच करते अधिकारी

सरायकेला:  जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने और लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बीते मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य सामद के नेतृत्व में सीसीआर रोड सरायकेला मे सघन वाहन जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया.  इस दौरान बिना हेलमेट दो पहिया वाहन एवं बिना सीटबेल्ट के बड़े वाहन चला रहें लोगो को जुर्माना लगाते हुए उन्हें सड़क, सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बावत जानकारी दी गई. बताया गया कि वाहन चलाते समय सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग अत्यंत आवश्यक है. किसी भी परिस्थिति में ओवरस्पीड एवं ड्रंक एंड ड्राइव नही करने को कहा गया. बताया गया कि ओवर स्पीड एवं ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में जुर्माना और चालक की अनुज्ञप्ति भी निलंबित हो सकती है. हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने, ओवर स्पीडिंग एवं ड्रिंक एंड ड्राइव करने से बड़े हादसे का शिकार हो सकते है. इस दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं से संबंधित उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दुर्घटना से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव, परिवार पर आर्थिक एवं मानसिक रूप से पड़ने वाले दुष्प्रभाव आदि के बावत जानकारी देकर यातायात नियमों के नियमित अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु जागरूक किया गया. साथ ही, अपने आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने की अपील की गई.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close