मृतक का फ़ाइल फोटो
गम्हरिया : आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्थित भालटिया कंपनी में गिरने से घायल बोलायडीह निवासी चालक सुखवंत सिंह (55) की इलाज के दौरान मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को चालक सुखवंत कंपनी परिसर में गिरकर घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां सोमवार को इलाज के दौरान ही मौत हो गई. सोमवार को मृतक के परिजनों व कंपनी प्रबंधन के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता हुई, जिसमें परिजनों को उचित मुआवजा देने पर सहमति बनी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन पुत्र छोड़ गया. मृतक पूर्व में ऑटो चलाता था. वर्तमान में भालोटिया कंपनी का वाहन चला रहा था.
0 Comments