कांड्रा: कांड्रा व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है. इस मुद्दे को लेकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा द्वारा आगामी छह अगस्त को कांड्रा स्थित एसकेजी क्लब में एक बैठक का आयोजन किया गया है. उन्होंने उक्त
बैठक में स्थानीय ग्रामीणों से भाग लेने की अपील किया है. गौरतलब है कि सब स्टेशन से कांड्रा के फिडर नंबर 6 से कांड्रा, रघुनाथपुर, हुदू, डुमरा, रतनपुर, पिंड्राबेड़ा आदि इलाकों में विद्युत आपूर्ति की जाती है. किंतु, अक्सर उक्त फीडर में खराबी रहने से घन्टों क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप्प रहती है. पूर्व पंसस मुंडा ने बताया कि कांड्रा क्षेत्र में प्रतिदिन मात्र 6 से 8 घंटे ही बिजली रहती है. हल्की भी बारिश होने से बिजली काट दी जाती है. इससे क्षेत्र के दुकानदारों के व्यवसाय पर तो असर पड़ रहा है. वहीं, बच्चो की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. उन्होंने बताया कि बैठक में इस गम्भीर विद्युत समस्या से निजात पाने के मुद्दे पर विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
0 Comments