राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने किया हर्ष व्यक्त Expressed happiness over the restoration of Rahul Gandhi's Lok Sabha membership


लोकतांत्रिक मूल्यों की असत्य पर सत्य की विजय हुई- अम्बुज कुमार
आदित्यपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर सरायकेला-खरसावां कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने आज आदरणीय राहुल गांधी जी की सदस्यता को बहाल करने का फैसला लिया है. यह अत्यंत सराहनीय है। कहा कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों की असत्य पर सत्य की विजय है. घटनाक्रम ने मोदी सरकार के लोकतंत्र विरोधी चाल, चरित्र और चेहरा को उजागर करने का काम किया है. इस फैसले ने एक बार फिर से साबित किया है कि लोकतंत्र के महत्वपूर्ण चारों स्तंभों को जिस प्रकार मोदी सरकार अपने कब्जे में रखकर मन माफिक फैसला या निर्णय थोपना चाहती है, वह आज  कहीं ना कहीं मोदी जी के चंगुल से आजाद होना चाहता है. अब राहुल गांधी की सदस्यता बहाली के साथ ही लोकसभा के अंदर देश के गरीबों, पिछड़ों, मजदूरों, आदिवासियों, दलितों, शोषित, पीड़ित, महिलाओं, बेरोजगार नौजवानों की आवाज फिर से मुखर होकर गूंजेगी. उन्होंने कहा कि भले ही कुछ देर हुई, परंतु देश के अंदर राहुल गांधी के रूप में  सशक्त सूर्य की किरणें राष्ट्रवासियों को प्रकाशमान करने का कार्य करेगी. मोदी हो या कोई और देश में तानाशाह का भविष्य देर तक सुरक्षित नहीं रहेगा. आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को देश की जनता पूरी ताकत के साथ परास्त करेगी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad