Breaking News

स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक संपन्न District level meeting held under the joint chairmanship of Deputy Commissioner and Superintendent of Police regarding the successful organization of Independence Day celebrations

बैठक में शामिल डीसी, एसपी तथा जिले के अन्य अधिकारी
#समारोह के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियां, ससमय पूर्ण करने के दिए गए निर्देश
सरायकेला: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे उप विकास आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, अपर उपायुक्त, सरायकेला व चादिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उप समाहर्ता सामान्य शाखा एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान आगामी 15 अगस्त 2023 को 76वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों के निमित्त बिंदुवार चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त ने मुख्य कार्यक्रम स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम की साफ-सफाई, रंग रोगन,  समतलीकरण, पंडाल निर्माण, ध्वनि यंत्र स्थापित करने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक के उपरांत उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है। इसके निमित्त जिले में स्थित सभी शहीद स्मारकों और महापुरुषों के प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं उस पर माल्यार्पण तथा क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पर स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं पुलिस लाइन में आयोजित समारोह के दौरान कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह आयोजन के पूर्व आगामी 11 से 13 अगस्त तक पूर्वाभ्यास के दौरान भी पेयजल व्यवस्था एवं चिकित्सीय दल की उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो (एनएच एवं राजमार्ग छोड़कर) ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थलों एवं विभागों/कार्यालयों मे आयोजन समारोह के सफल संचालन को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए ससमय सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी के साथ प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों का समीक्षा करने, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन पार्किंग आदि को लेकर भी निर्देशित किया। 
#स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की समय-सारणी निम्न प्रकार निर्धारित की गई है:-
उपायुक्त का आवास- प्रातः 08:30 बजे
पुलिस अधीक्षक का आवास- प्रातः 8:45 बजे
मुख्य समारोह स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला- प्रातः9:10 बजे
समाहरणालय परिसर- प्रातः 10:15 बजे
पुलिस अधीक्षक का कार्यालय- प्रात: 10:30 बजे
पुलिस लाइन - प्रातः 10:55 बजे

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close