देश में लगातार बढ़ रही है न्यूक्लियर पावर की मांग - डॉ. सीके अस्नानी The demand for nuclear power is continuously increasing in the country - Dr. CK Asnani



#यूसील में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस
जादूगोड़ा : देश में न्यूक्लियर पावर की मांग लगातार बढ़ रही है. ऐसे में झारखंड से बाहर आंध्र प्रदेश की तूम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट का भविष्य में विस्तारीकरण की ओर यूसील के अध्यक्ष सह प्रबंध  निदेशक डाॅ0 सीके अस्नानी ने इशारा किया. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट से पांच किलोमीटर दूर एक गांव के समक्ष बेहतर यूरेनियम भंडार है जिसे विकल्प के तौर पर रखा गया है. वे जादूगोड़ा स्थित यूसील फुटबॉल मैदान में 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे. इससे पूर्व उन्होंने मैदान में झंडोतोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी. तत्पश्चात वाहन पर सवार होकर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. यूसील को लेकर स्थानीय अखबारों में छप रही  नकारात्मक खबरों पर भी अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि इससे कंपनी, समाज और देश का अहित होता है. लोगों को इससे बचने का उन्होंने सुझाव दिया. उन्होंने वीर शहीदो के संदेशों से प्रेरणा लेकर देश की सशक्तिकरण पर जोर दिया.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad