सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों से मिले उप विकास आयुक्त DDC meet people from different areas of the district in weekly public court



सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार, शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों से उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई मिले. इस दौरान मुख्य रूप से केसीसी ऋण योजनाओं के लाभ, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, कई महीना से बन्द पेंशन योजना को पुनः चालू करने, पेंशन योजना से जोड़ने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने समेत विभिन्न कई अन्य योजनाओं के बावत आवेदन प्राप्त हुए. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उप विकास आयुक्त ने संबंधित कार्यालय प्रधान को हस्तांतरित करते हुए मामलों का निष्पादन सुनिश्चित कर जिला मुख्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया. उन्होंने साप्ताहिक जनता दरबार में आए लोगों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए प्राप्त मामलों का जांचोपरान्त निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad