Breaking News

जिले के डीसी, एसपी ने बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया फुल ड्रेस रिहर्सल, मंत्री चंपई फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज DC, SP of the district did full dress rehearsal at Birsa Munda Stadium



सरायकेला:  स्वतंत्रता दिवस पर सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का रविवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा जायजा लिया गया. इस दौरान डीसी और एसपी डॉ. विमल कुमार के नेतृत्व में फुल ड्रेस रिहर्सल भी किया गया. परेड रिहर्सल के बाद डीसी ने सभी का उत्साहव‌र्द्धन करते हुए चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह व देश प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देने की बात कही। निरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात उपायुक्त ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस क्रम में उपायुक्त ने ग्राउंड समतलीकरण, रंग रोगन तथा टेंट आदि के लंबित कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. बताया गया है कि इस मौके पर आयोजित परेड में कुल छह टुकड़ियां शामिल होंगी जिसमें सीआरपीएफ की एक, जिला पुलिस बल की दो, होम गार्ड के एक तथा केजीवीके सरायकेला की दो टुकड़िया हिस्सा लेंगी. साथ ही, बैंड पार्टी बल के रूप मे केजीवीके राजनगर एवं गम्हरिया के बालिकाओं की टीम भाग लेंगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने भी परेड को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. गौरतलब है कि बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन निर्धारित समय प्रात: 9:10 मिनट पर राष्ट्र ध्वज फहराएंगे. इस दौरान नगर निकाय क्षेत्र की साफ-सफाई के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, चलन्त शौचालय, अग्निशामक वाहन (दल के साथ) की उपस्थिति, चिकित्सीय दल की उपस्थिति आदि की तैयारी का जायजा लिया गया. इस दौरान जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दुराइबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सरायकेला के एसडीओ राम कृष्ण कुमार, चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, सामान्य शाखा उपसमाहर्ता प्रियंका प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close