सरायकेला: उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं धान अधिप्राप्ति केंद्र से संबंधित समीक्षा की गई. बैठक मे जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत द्वारा ग्रीन राशन कार्ड, एनएफएसए, सोना सोबरन धोती-साड़ी-लूंगी वितरण योजना, पेट्रोल सब्सिडी योजना आदि के कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया। इस दौरान उपायुक्त ने प्राप्त आवंटन के आलोक मे शत प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित करने, ऐसे जिनके द्वारा राशन वितरण कार्य धीमा करने वाले पीडीएस डीलर की दुकानों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा लोगों को सुगमता से राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीसी ने जिले में संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्रों का वरीय पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया. वहीं, उन्होंने धान अधिप्राप्ति केंद्र से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए केंद्र मे क्रय किए गए धान का यथाशीघ्र उठाव करते हुए किसानों के लंबित राशि के भुगतान को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान