आदित्यपुर : आदित्यपुर के रिहाइसी इलाकों के निवासी विगत एक सप्ताह से पेयजल की गम्भीर समस्या से जूझ रहे है। इस समस्या के समाधान के लिए विश्व सूत्री सदस्य सह कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेशधारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिंदल के महाप्रबंधक पीयूष सिन्हा से मिलकर इस समस्या के समाधान की मांग की. उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पीयूष सिन्हा ने शीघ्र समाधान कर पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पाइप लाइन में कुछ तकनीकी खराबी आई थी जिस पर काम हो रहा है. एक-दो दिनों में पूर्व की तरह लोगो को पानी मिलने की बात उन्होंने बताया. इस दौरान जिला 20 सूत्री सदस्य सुरेशधारी के साथ समाजसेवी संजय यादव, मनोज पासवान आदि भी शामिल थे.
0 Comments