प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी कार्यकारी प्रदेश का कार्यकाल दो वर्ष पूरे होने पर केक काटे गए Cakes were cut on the completion of two years of the tenure of all the Executives including the State President



आदित्यपुर :  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एवं सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की तथा वरिष्ठ नेता शहजाद अनवर के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सफलतापूर्वक दो वर्ष पूरा होने पर सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकरी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में शनिवार को आदित्यपुर स्थित दीप गेस्ट हाउस में केक काटकर जश्न मनाया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम कांग्रेस पार्टी के चिन्ह हाथ छाप का 11 पाउंड का केक कार्यकारी जिलाध्यक्ष द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ काटा गया. कार्यक्रम का संयोजन जिला सचिव प्रभात सिंह छोटू ने किया. इस मौके पर अपने संक्षिप्त संबोधन में अंबुज कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में पिछले दो वर्षों के अंदर कई ऐतिहासिक सांगठनिक कार्य हुए हैं जो अपने आप में एक मिसाल है. उनके नेतृत्व में प्रदेश कमेटी के साथ-साथ सभी जिलों में जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी, बूथ कमेटी, मंडल कमेटी आदि का सफलतापूर्वक गठन किया जा चुका है. इसके अलावा पूरे झारखंड प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का सफल आयोजन भी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया जो अपने आप में अद्भुत है. कहा कि यह प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की ही दूरदर्शिता थी कि झारखंड में पहली बार कांग्रेस पार्टी को सरकार में मंत्रिमंडल विभाग के साथ-साथ बोर्ड निगम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सुरेशधारी, सेवादल अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार मुन्ना, जिला महासचिव रमाशंकर पांडे, समरेंद्र नाथ तिवारी, खिरोद सरदार, महिला जिलाध्यक्ष वैजयंती बारी, जिला सचिव अरुण पांडे, रमेश बालमुचू, झरना मन्ना, संगीता प्रधान, रोशन सिंह, उत्तम पात्रो, जिला सचिव सरबजीत प्रसाद, विजय झा, संदीप कुणाल राय, विनय झा, शैलेश गुप्ता आदि शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad