Breaking News

सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में व्याप्त विसंगतियों को लेकर भाजयुमो ने जिला मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन BJYM staged a sit-in demonstration at the district headquarters

सरायकेला: राज्य सरकार की ओर से 26 हजार सहायक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए निकाले गए नियुक्ति प्रक्रिया में व्याप्त विसंगतियों को लेकर गुरुवार को भाजयुमो द्वारा सरायकेला जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सरकार से सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में अविलंब संशोधन करने की मांग की गई. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहै भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविषेक आचार्य ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार युवाओं को गुमराह करने का काम कर रही है. कहा कि बहाली प्रक्रिया अभी शुरू भी नहीं हुई है और मामला उच्च न्यायालय पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण झारखंड के लाखों सीटेट पास अभ्यर्थी रोजगार से वंचित रह जाएंगे.  उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष राज्य के लाखों युवा बीएड और जेटेट कर रहे हैं ताकि उन्हें रोजगार मिल सके. किन्तु सरकार की गलत नीतियों के कारण उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्थानीय नीति को भी सही तरीके से परिभाषित नहीं किया गया है जिस करण राज्य के युवा रोजगार से वंचित हो रहे हैं. उन्होंने झारखंड सरकार से सहायक शिक्षक बहाली प्रक्रिया में संशोधन करने की मांग करते हुए चेतावनी दिया कि सरकार शीघ्र इसमें संशोधन नहीं करती है तो भाजयुवा मोर्चा सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध करती रहेगी. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता गणेश महाली, रमेश हांसदा समेत कई भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close