चांडिल के शहरबेड़ा में सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता बास्को बेसरा के पुत्र-पुत्री समेत तीन घायल, स्थिति नाजुक BJP leader's son and daughter including three injured in road accident

चांडिल: शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे के समीप चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा चौक के समीप भाजपा नेता बास्को बेसरा के पुत्र की स्कॉर्पियो संख्या दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उक्त घटना में श्री बेसरा के पुत्र व पुत्री समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में घायल तीनों लोगों की स्थिति नाजुक बताई जाती है. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार भाजपा नेता के पुत्र का स्कॉर्पियो से नियंत्रण हट गया और उन्होंने डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे स्कॉर्पियो एक ट्रेलर से जा टकराया.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad