जादूगोड़ा : पोटका विधान सभा अंतर्गत तेतंला पंचायत के चारडीहा गांव निवासी स्व0 पार्वती सरदार का कुछ दिन पूर्व देहांत हो गया था. भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओ द्वारा अजजा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपेंद्रनाथ सरदार को इसकी सुचना दी गई. इसकी खबर मिलते ही श्री सरदार ने शनिवार को मृतक के घर पंहुच कर उसकी माँ सुनामी सरदार को क्रियाकर्म हेतु सहयोग प्रदान किया. इस दौरान उनके द्वारा पीड़ित परिवार को सुखा राशन और आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया. साथ ही उन्होंने आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया. इस मौके पर उनके साथ सुंदरी सरदार, बबलु सरदार, अशोक गोप, संजीवन सरदार, भीमसेन उरांव, ग्राम प्रधान नंदलाल सरदार आदि भी उपस्थित थे.
0 Comments