चांडिल के कांदरबेड़ा में हुई सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता बास्को बेसरा के पुत्र समेत एक युवती की मौत, एक युवक का चल रहा इलाज BJP leader Basco Besra's son including a girl died in a road accident

Update news

चांडिल: चांडिल थाना अंतर्गत कांदरबेड़ा चौक के पास शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो घायलों को टीएमएच रेफर किया गया. टीएमएच ले जाने के दौरान युवती की भी मौत हो गई, वहीं एक का इलाज चल रहा है. मृतकों में भाजपा नेता बास्को बेसरा का पुत्र अनमोल बेसरा और डिमना वसुंधरा इस्टेट निवासी अनन्या वर्मा (15) शामिल है. वहीं घायल डिमना रोड बी. चौधरी मधुसुदन कॉम्प्लेक्स निवासी युवराज सिंह (20) का इलाज टीएमएच में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सभी चांडिल की ओर से आ रहे थे. कांदरबेड़ा चौक के पास स्कॉर्पियो घुमाने के क्रम में कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरा गई. ट्रक से टकराने के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़ी एक ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad