कांड्रा: स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों द्वारा कांड्रा आरपीएफ थाना के नए प्रभारी अस्मित वर्मा का स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया. इस मौके पर आरपीएफ प्रभारी ने मौजूद लोगों को रेल व यात्रियों की सुरक्षा के बावत कई जानकारियां दी. उन्हें चलती ट्रेन पर पथराव नहीं करने, मानव तस्करी रोकने, महिलाओं की सुरक्षा करने और आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 139 पर सूचना देने के बावत जानकारी दी गई. कहा कि कांड्रा स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा एवं लंबित मामलों का निष्पादन टीम बनाकर करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि यात्री सुरक्षा में लगे जवानों को ड्यूटी के दौरान चौकन्ना रहने का आदेश दिया गया है, ताकि ट्रेनों में अपराधिक घटनाओं को रोका जा सके. इस मौके पर समाजसेवी डॉ0 जोगेंद्र प्रसाद महतो, पूर्व उप मुखिया सुबोध सिंह, रंजीत मोदक, भवेश पंडित, श्याम बाबू यादव, अजय शुक्ला, जेएसएलपीएस कर्मी सुनीता प्रमाणिक, चंदन डे आदि उपस्थित थे.
Ticker
Weather Data Source: 10 दिनों के लिठतापमान