सरायकेला: अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय परास्नातक प्रवेश 2023 के परिणाम में गम्हरिया प्रखण्ड के नेंगटासाई ग्राम के महुलडीह टोला निवासी आकाश महतो ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत छात्रवृत्ति हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है. आकाश ने माध्यमिक शिक्षा सरायकेला के जवाहर नवोदय विद्यालय से कला संकाय में तथा स्नातक भूगोल विषय में दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है. आकाश के अनुसार अब छात्रवृत्ति मिलने पर वह इन क्षेत्रों में विकास के उन्नयन हेतु और बेहतर तरीक़े से शोधात्मक अध्ययन करते हुए अपना योगदान दे सकेंगें. उनका लक्ष्य अपने गाँव तथा इसके जैसे देश के अनेक गांवो को मॉडर्न गाँव में तब्दील करना हैं जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ पर्यावरण, नैतिक व सामाजिक मूल्यों हेतु एक उन्नत सामाजिक परिवेश निर्माण किया जा सकें. अपनी इस सफ़लता पर उसने अपने अभिभावकों समेत विद्यालय और कॉलेज के गुरुजनों को दिया है.
0 Comments