लाभुकों की शिकायत पर एडीसी और सीओ ने किया पीडीएफ दुकान का औचक निरीक्षण ADC and CO did surprise inspection of PDF shop on the complaint of beneficiaries



गम्हरिया : लगातार आ रही लाभुकों की शिकायत के बाद जिले के अपर आयुक्त सुबोध कुमार और गम्हरिया के अंचलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा नंदी गागराई के पीडीएफ दुकान का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान गोदाम में रखे अनाज का भौतिक निरीक्षण कर दुकान के पंजीयों की जांच की गई. इसके अलावा आपूर्ति विभाग द्वारा प्राप्त अनाज एवं बेचे गए अनाज का भी मिलान किया गया. बताया गया है कि पंजी के मिलान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. उसके बाद दोषी पाए जाने पर उक्त पीडीएस डीलर पर कार्रवाई भी की जाएगी. ज्ञातव्य है कि बीते चार-पांच महीने से उक्त जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा लाभुकों को राशन नहीं देने की शिकायत मिल रही थी. उसके बाद दुकान का निरीक्षण किया गया.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad