77वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर पुरेंद्र ने की बैठक Meeting for the preparation of 77th Independence Day

बैठक में शामिल पुरेन्द्र नारायण व अन्य सदस्य

आदित्यपुर: आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव के आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी कुमार विपिन बिहारी प्रसाद ने किया. इस मौके पर आगामी 15 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले 77वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति के अध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह 77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रातः 10:45 बजे शेरे पंजाब चौक, बोधी कंपलेक्स स्थित कार्यालय के समक्ष झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन के उपरांत समिति के कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीतों पर आधारित गीत, संगीत और नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. साथ ही, कार्यक्रम के दौरान समिति द्वारा देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगे वीर सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के अलावे स्वास्थ्य सेवा में लगे चिकित्सकों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे वीरेंद्र यादव, सत्य प्रकाश, राजेश यादव, अवधेश कुमार, देव प्रकाश देवता, अधिवक्ता संजय कुमार, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता आदि लगे हुए हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad