45 वर्षीय महिला ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या 45-year-old woman commits suicide after being cut off from a train



आदित्यपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर और गम्हरिया रेलवे स्टेशन के बीच काशीडीह के समीप रेल लाइन पर ट्रेन से कटकर राजनगर के तुमुंग निवासी पार्वती मुदी (45) नामक महिला ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि मृतिका फिलहाल आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के बास्कोनगर में रहती थी. स्थानीय लोगों के अनुसार, वह मानसिक रूप से परेशान थी. काफी दिनों से वह पूजा पाठ में ही व्यस्त रहती थी. मंगलवार की सुबह उसका शव रेल पटरी पर कटी हुई पाई गई. शव देखने से प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या कर ली है. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों और रेल पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची आरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad