समावेशी शिक्षा के तहत 36 दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण वितरित, 53 नए बच्चे चिन्हित Assistive devices distributed among 36 disabled children under inclusive education



गम्हरिया : समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड स्तरीय जांच सह उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय गम्हरिया में आयोजित शिविर का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित गम्हरिया की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुब्रता महतो एवं विशिष्ट अतिथि समावेशी शिक्षा के जिला प्रभाग प्रभारी सिद्धेश्वर झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर महतो ने कहा कि दिव्यांग बच्चे को विद्यालय में समान अवसर मिलना चाहिए. इनके साथ  किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होनी चाहिए.  उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे अपनी बौद्धिक क्षमता से समाज में कई उत्कृष्ट कार्यों को अंजाम दिया है. समाज एवं सरकार द्वारा इनके विकास हेतु प्रयासरत रहते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है. स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को  प्रति महीने 1000  रुपया दिया जा रहा है. इस दौरान मौजूद चिकित्सक डॉ0 गौरी शंकर बेहरा, डॉ0 गुरु दत्ता लंका, डॉ0 हैंजाला इरशद एवं टेक्नीशियन के रूप में मौजूद छोटू सिंह और सुंदरम तिवारी द्वारा दिव्यांग बच्चों की जांच की गई जिसमें 53 नए बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया. इन चिन्हित बच्चों को बाद में उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा. पूर्व में जांच किए दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल -1, व्हीलचेयर-2 , कान के मशीन - 20, मानसिक किट -9, रोलेटर - 2, ब्रेल किट-2 समेत कुल 36 सहायक उपकरण प्रदान किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रिसोर्स शिक्षिका सीमा कुमारी, चांदमुनि होनहागा, विद्यालय के शिक्षक पूनम ज्योति गुड़िया, अरुणा चौधरी, झरना गोराई प्रवीण प्रधान, श्यामल सहिस, उमवि प्रखंड मुख्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता टोपनो आदि की सराहनीय भूमिका रही.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad