एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया में तीन दिवसीय अंडर19 बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता शुरूThree day Under 19 basketball competition started at XITE College Gamharia



गम्हरिया: एक्सआईटीई गम्हरिया परिसर में रविवार को तीन दिवसीय अंतरराज्यीय अंडर19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित   जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर  सेबेस्टियन पुथेनपुरा व अन्य सम्मानित अतिथियों में कॉलेज के प्राचार्य फ्रांसिस ईए और उप प्राचार्य फादर डॉ0 मुक्ति क्लेरेंस ने गुब्बारा उड़ाकर और कोर्ट में बास्केटबॉल उछालकर किया. इस प्रतियोगिता में बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड समेत कई राज्यों की कुल 18 बालक एवं 5 बालिका वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता के प्रथम दिन सेंट जेवियर्स चाईबासा, सीडीएए मांबा, ओडिशा, जैप10, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, केपीएस कदमा, विवेक विद्यालय जमशेदपुर और लोयला इंग्लिश स्कूल के बीच मैच हुआ. आगामी 15 अगस्त को इसका समापन होगा. इस दौरान कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी,  कर्मचारी, छात्र-छात्राएं  व काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad