एक्सआईटीई कॉलेज में तीन दिवसीय बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 13 अगस्त से Three day basketball tournament organized in XITE College from August 13



गम्हरिया: एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया में आगामी 13 से 15 अगस्त तक बालक और बालिकाओं के लिए अंडर19 जेवियर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में झारखंड समेत    पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार समेत अन्य कई प्रदेशों से कुल 23 टीमें भाग लेगी. संस्थान परिसर में प्रेस वार्ता कर कॉलेज के फादर फ्रांसिस ने बताया कि इस टूर्नामेंट में एक साथ मैच होंगे, जिसमें दो मैच समानांतर में होंगे. टूर्नामेंट के विजेताओं को पदक, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. बताया कि इसमें भाग लेने वाली सभी टीमें एक दिन पूर्व ही शनिवार, 12 अगस्त को यहां पहुंच रही है। इसकी तैयारी में कॉलेज के प्रो. शैलेश दुबे, प्रो. अमित चतुर्वेदी, जेवियर स्कूल के खेल प्रशिक्षक विकास कुमार आदि जुटे हैं. आयोजन के विभिन्न पहलुओं के कुशल प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए कई समितियों का गठन किया गया है. इस दौरान उप प्राचार्य फादर मुक्ति, प्रो0 शालू कांत, प्रो. सुष्मिता चौधरी, डॉ. संचिता घोष चौधरी, प्रो. निशीथ, प्रो. राजेश, प्रो. अकिंचन, नवल चौधरी आदि भी मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad