राजनगर में अनियंत्रित होकर टेम्पो पलटने से 12 यात्री घायल 12 passengers injured due to uncontrolled tempo overturning in Rajnagar

 राजनगर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर राजनगर थाना क्षेत्र के लकड़ाकोचा मोड़ के समीप शुक्रवार की रात करिब साढ़े आठ बजे चाईबासा की ओर से आ रही 407 डाला टेंपो (संख्या- जेएच05एके/ 7757) पलटने से उसपर सवार 12 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी यात्री जमशेदपुर के मानगो आजाद बस्ती के रहने वाले बताए गए है. घटना के संबंध में बताया गया है कि 407 डाला टेम्पो चाईबासा से टाटा जा रही थी। इसी दौरान रोला के पास लकड़ाकोचा मोड़ में सामने से आ रही हाइवा के लाईट से टेम्पो चालक का नियंत्रण बिगड़ गया जिससे टेम्पो सड़क किनारे पलट गई. 407 टेम्पो के डाला में 9 युवक और टेंपो के अंदर चालक समेत एक महिला व एक पुरुष सवार थे. हालांकि यात्रियों को हाथ, कमर व पैर आदि में ही चोटें आई है. सभी का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में किया जा रहा है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad