दिनदहाड़े 10 से 12 की संख्या में अपराधियों ने गोलू यादव नामक युवक पर फायरिंग की, शहर में दहशत का माहौल In broad daylight criminals fired on a young man named Golu Yadav

घायल गोलू यादव से पूछताछ करती पुलिस

साहिबगंज: साहिबगंज जिला मुख्यालय में बीते शनिवार को दिन दहाड़े 10 से 12 की संख्या में अपराधियों द्वारा कबूतरखोपी निवासी गोलू यादव पर आठ राउंड फायरिंग की.जिसमें वहा व्यक्ति पूरी तरह से घायल हो गया।जानकारी अनुसार जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत डीजे, डीसी व एसपी आवास के महज पांच सौ मीटर दूर भवन प्रमंडल कार्यालय के समीप दिन दहाड़े कबूतरखोपी निवासी गोलू यादव नामक युवक पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई. हालांकि इस दौरान गोली किसी को नहीं लगी है. इस घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है. घटना के दौरान लोहे के रॉड, लाठी व धारदार हथियार से युवक पर कई बाहर प्रहार किया गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया.  युवक का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना पाकर ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश व नगर थाना प्रभारी अमित कुमार भी अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. बताया गया है कि युवक के दाहिने आंख के नीचे व ऊपर, सिर के दाहिने हिस्से, गर्दन, बांया हाथ, कमर, पीठ व चेहरे पर चोट के निशान हैं. कई जगह पर टांके भी लगे हैं. घायल युवक गोलू यादव ने बताया कि शनिवार दोपहर में अपने काम से भवन विभाग के निकट से होकर मंडल कारा के रास्ते जा रहा था. उसी दौरान 10 से 12 की संख्या में आए बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान तकरीबन 7 से 8 राउंड फायरिंग की गई. मारपीट के दौरान वह बेहोश हो गया था. ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि मारपीट में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जहां पुलिस अविलंब घटनास्थल पर पहुंची.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad