जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में एनएच पर स्थित एक ढाबे में बीते बुधवार की रात पुलिस के साथ मुठभेड़ के मामले में सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने चार अवैध हथियार के अलावा छह खोखा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार छह आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि गोली लगने से घायल आरोपी साजन मिश्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने एक प्रेस कॉफ्रेंस कर इस बावत जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली थी कि घाटशिला के कापागोड़ा स्थित भोले बाबा ढ़ाबा में हथियार के साथ 8 से 10 अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे है. उस सूचना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी की गई. इस दौरान पुलिस को देख भाग रहे अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई. इस दौरान पुलिस द्वारा भी जवाबी करवाई की गई. उसी दौरान साजन मिश्रा के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर उसके अन्य छह साथियों को गिरफ्तार कर लिया. घायल साजन को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में अपराधियों की ओर से छह राउंड फायरिंग की गई. उन्होंने बताया कि पूर्व में ये सभी अपराधी अमरनाथ सिंह के लिए काम करते थे. वर्तमान में इनका उस गिरोह से संबंध है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. घटना के समय नौ अपराधी मौजूद थे जिसमें दो भागने में सफल रहे. एसएसपी ने बताया कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार छह अपराधियो के पास से 4 अवैध हथियार, 6 खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बताया गया है कि पुलिस के हत्थे चढ़ा साजन मिश्रा दो दिन पूर्व मानगो में रंगदारी मांगने के मामले में वांछित था. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments