Breaking News

कारगिल विजय दिवस पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि Ex-Servicemen Welfare Association pays tribute to martyrs on Kargil Victory Day

*शहीदों की धर्मपत्नियों को किया गया सम्मानित*
आदित्यपुर: भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ, सिंहभूम की ओर से कारगिल विजय दिवस पर आदित्यपुर 2 स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेना भवन में समारोह आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर सर्वप्रथम शहीदों की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात, विहार रेजिमेंट के शहीद जवान संजय कुमार की धर्म पत्नी सीमा देवी, शहीद शिवनाथ सिंह की धर्मपत्नी शीला देवी, शहीद दिलेर सिंह की धर्मपत्नी गायत्री देवी को पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा
कारगिल युद्ध के हिस्सा रहे 103 रेजिमेंट के हवलदार कुंवर सिंह को अध्यक्ष बीबी बंसल ने पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर हवलदार कुंवर सिंह ने युद्ध की कहानी बताते हुए कहा कि हमारे बटालियन को एक मीटर चौड़ी हरकी बराज बचाने का टास्क मिला था जिसपर बीएसएफ के जवान तैनात थे। उनसे अपने अधिकार में लेकर कारगिल युद्ध के दौरान उसे बचाने का काम किया था. इस दौरान कारगिल युद्द में भाग लेने वाले हवलदार उदय शंकर को संरक्षक पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर हवलदार उदय शंकर वर्मा ने युद्ध के दौरान घटी घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह द्रास सेक्टर में उन्होंने पाकिस्तान के गोलों के बीच माउंटेन गन से लड़ाई लड़ी और किस तरह अनाज के बोरे की तरह सैनिकों के शव को वाहनों से ढोया गया था. उस समय 32 बोफोर्स तोपों की मदद से टाइगर हिल पर कब्जा जमाया था. उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध में हमारे 587 सैनिक शहीद हुए थे. इस अवसर पर संघ के संरक्षक पुरेंद्र नारायण सिंह, अध्यक्ष बीबी बंसल, महासचिव संजय श्रीवास्तव, जन संपर्क पदाधिकारी भूषण सिंह, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, विजय कुमार, कुंवर सिंह, राजेश कुमार सिंह, गोविंद सिंह, दुर्गा प्रसाद, श्याम किशोर, सुनील मिश्रा, नीलांजन बेज, जेसी पॉल, सोनेलाल साहू, परशुराम सेन, युवेन द्वीवेदी, आरसी सिंह, जेएन तिवारी आदि भी उपस्थित थे.

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close