रजरप्पा - वात्यसल्य धाम रामगढ़ परिसर में चितरपुर निवासी स्व. सरिता देवी की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर परिजनों ने अनाथ एवं एकल बच्चों के बीच मनाया। इस दौरान बच्चों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। इस मौके पर स्व सरिता देवी की बेटे शुभम कुमार वर्मा, पुत्रवधु ब्यूटी सोनी ने बच्चों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। साथ ही उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत की सीख दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की।मौके पर राजकुमार पोद्दार, संचिता पोद्दार सहित अन्य मौजूद थे.
स्व. सरिता देवी की दूसरी पुण्यतिथि परिजनों ने अनाथ एवं एकल बच्चों के बीच मनाया
0
July 26, 2023