विमल कुमार ने सरायकेला में 19वें एसपी के रूप में दिया योगदान Vimal Kumar took charge as 19th SP in Seraikela

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के 19वें एसपी के रूप में डॉ विमल कुमार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान एसपी आनंद प्रकाश से उन्होंने पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व एसपी डॉ. विमल कुमार का निवर्तमान एसपी आनंद प्रकाश ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस मौके पर चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह, हेडक्वार्टर डीएसपी चंदन वत्स आदि मौजूद रहे. इस दौरान नए एसपी डॉ कुमार ने जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू ढंग से लागू करने और बेहतर तालमेल से पुलिसिंग करने की बात कही. उन्होंने अपराधियों एवं विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को सचेत रहने की नसीहत देते हुए कहा कि अपराधी एवं अधिकारी सुधर जाएं या कार्रवाई के लिए तैयार रहे. वहीं निवर्तमान एसपी आनंद प्रकाश ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल को बेहद ही चुनौतियों भरा बताया.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad